पीडब्ल्यूडी ने इंजीनियरों से कहा, सीवर सफाई के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित करें

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "सीवर सफाई के लिए नियम और सुरक्षा निर्देश हैं;

Update: 2019-11-30 00:51 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में नाले की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मचारियों की मौत के कुछ दिन बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अपनी इंजीनियरों को सीवर की सफाई में शामिल ठेकेदारों व कर्मियों को सीवर की सफाई के लिए सुरक्षा उपायों व नियमों को लेकर प्रशिक्षित व जागरूक करने को कहा है। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "सीवर सफाई के लिए नियम और सुरक्षा निर्देश हैं। हमारा मानना है कि सीवर की सफाई करते समय नियमों का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य बीमार पड़ गए।"

विभाग ने इंजीनियरों को ठेकेदारों के बीच सुरक्षा उपायों को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने को कहा है।

अधिकारी ने कहा, "हमने फिर से निर्देश जारी किया है कि सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालनन हो।"

Full View

Tags:    

Similar News