महाराष्ट्र में रिश्वतखोरी के आरोप में पीडब्ल्यूडी का उप अभियंता गिरफ्तार
कुलकर्णी शिकायतकर्ता से सरकारी काम पूरा होने का प्रमाण पत्र देने के लिए नौ हजार रुपये की मांग की थी,;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-23 09:54 GMT
कोल्हापुर । अपराध निरोधक ब्यूरो ने महाराष्ट्र में कोल्हालपुर जिले के चांदगढ़ तहसील में जिला परिषद के लोक निर्माण विभाग के में उप अभियंता के पद पर कार्यरत प्रमोद गोपाल राव कुलकर्णी को नौ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
कुलकर्णी (58) ने शिकायतकर्ता से सरकारी काम पूरा होने का प्रमाण पत्र देने के लिए नौ हजार रुपये की मांग की थी,जिसकी शिकायत उसने एसीबी की स्थानीय इकाई से कर दी और एसीबी के अधिकारियों ने सोमवार को चांदगढ़ पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर छापा मारकर और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।