पीवी सिंधु ने थाईलैंड ओपन से नाम वापस लिया, सायना खेलेंगी

भारतीय बैडमिंटन संघ ने आज पुष्टि की है कि अग्रणी महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ने थाईलैंड ओपन से नाम वापस ले लिया

Update: 2019-07-30 17:25 GMT

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ ने मंगलवार को पुष्टि की है कि अग्रणी महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ने थाईलैंड ओपन से नाम वापस ले लिया है। इसके बाद भारत की एक अन्य अग्रणी खिलाड़ी सायना नेहवाल को इस टूर्नामेंट में प्रवेश मिल गया है। चोट के कारण इंडोनेशिया ओपन और जापान ओपन से दूर रहने के बाद सायना पहली बार कोर्ट पर उतरेंगी।

सिंधु के अलावा जापान की नोजोमी ओकुहारा, अकाने यामागुची और वर्ल्ड नम्बर-1 ताइवान की ताए जु यिंग जैसी स्टार खिलाड़ियों ने थाईलैंड ओपन से नाम वापस ले लिया है।

सिंधु ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम क्यों वापस लिया है, इसका आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सिंधु का ध्यान बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप पर है, जिसका आयोजन स्विट्जरलैंड में 19 से 25 अगस्त तक होना है।

यह साल सिंधु के लिए अच्छा नहीं रहा है। बीते 15 दिनों में ही वह इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हारीं और उससे पहले जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गईं।

Full View

Tags:    

Similar News