पी.वी. सिंधु के दाहिने पैर के टखने में मोच, जल्द ही अभ्यास पर लौटेंगी

 भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को मंगलवार को अभ्यास के दौरान दाहिने पैर के टखने में मोच आ गई;

Update: 2018-03-28 11:57 GMT

नई दिल्ली।  भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को मंगलवार को अभ्यास के दौरान दाहिने पैर के टखने में मोच आ गई। हालांकि यह मोच गंभीर नहीं है और वह जल्द ही अभ्यास पर लौटेंगी।

रियो ओलम्पिक-2016 में रजत पदक विजेता सिंधु अगले महीने से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक की बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं। मंगलवार को हैदराबाद की गोपीचंद अकादमी में अभ्यास के दौरान उनके पैर में मोच आ गई। 

सिंधु की मां पुसराला विजया ने कहा, "यह बड़ी चोट नहीं है। मेडिकल टेस्ट में बताया गया है कि सिर्फ मोच है।" उन्होंने कहा, "वह कल से ही अभ्यास पर लौट सकती हैं।"

तीन बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली सिंधु ने 2014 में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था।
 

Tags:    

Similar News