पुतिन, इमरान खान और जस्टिन ट्रूडो ने अमृतसर हादसे पर जताया दुख
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमृतसर ट्रेन हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के मारे पर गहरा दुख व्यक्त किया है;
नयी दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमृतसर ट्रेन हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के मारे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
पुतिन ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे संदेश में अमृतसर के हृदय विदारक हादसे में लोगों के मारे जाने पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “ मैं पंजाब के अमृतसर में ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों, रिश्तेेदारों एवं उनके दोस्तों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं। ”उन्होंने कहा कि वह दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
इमरान खान ने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा,“ मैं अमृतसर ट्रेन हादसे से सकते में हूं। दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ”
Saddened to learn of the tragic train accident in Amritsar India. Condolences go to the families of the deceased.
जस्टिन ट्रूडो ने भी ट्वीट करके संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अमृतसर ट्रेन की चपेट में आकर मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति वह गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
My thoughts are with everyone who has lost a loved one in the tragic train crash in Amritsar, India. Canadians are keeping you in our hearts tonight & wishing all those injured a full recovery.
भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंडर जिगलर ने कहा कि वह अमृतसर ट्रेन हादसे से बहुत व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि वह हादसे में परिजनों को खोने वाले पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
Deeply saddened by the train accident in Amritsar. My heart goes out to the victims and the families of those who lost their loved ones. #AmritsarTrainAccident
गौरतलब है कि कल रात अमृतसर में जोड़ा फाटक रेलवे क्रासिंग के निकट रावण दहन का नजारा देखने के लिए पटरी पर आ गये 60 से अधिक लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर मारे गये। दुर्घटना में 72 लोग घायल हुए हैं।