एंजेला मर्केल की जीत पर पुतिन ने दी बधाई
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जर्मनी में हुए संसदीय चुनावों में शानदार जीत हासिल करने पर चांसलर एंजेला मर्केल को बधाई दी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-26 16:55 GMT
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जर्मनी में हुए संसदीय चुनावों में शानदार जीत हासिल करने पर चांसलर एंजेला मर्केल को बधाई दी है।
रूस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि श्री पुतिन ने सुश्री मर्केल की कंजरवेटिव सीडीयू और सीएसयू गठबंधन को आम चुनावों में जीत हासिल करने पर फोन करके बधाई दी।
रूसी राष्ट्रपति ने चौथी बार चांसलर बनने पर भी उन्हें बधाई दी। बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने परस्पर सहयोग बढ़ाने और उसे जारी रखने पर बल दिया।