पूर्वांचलियों को डराना, लोकतंत्र का दमन, जदयू ने चुनाव आयोग तथा दिल्ली पुलिस को लिखी चिट्ठी

दिल्ली नगर निगम के चुनावी मैदान में उतरे जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशियों के समर्थकों को अन्य राजनीतिक दलों द्वारा डराया और धमकाया जा रहा है;

Update: 2017-04-21 11:09 GMT

नई दिल्ली।दिल्ली नगर निगम के चुनावी मैदान में उतरे जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशियों के समर्थकों को अन्य राजनीतिक दलों द्वारा डराया और धमकाया जा रहा है। इससे न सिर्फ भय का वातावरण बन रहा है बल्कि चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता भी प्रभावित हो रही है। 

उक्त बातें कहने के साथ जदयू ने चुनाव आयोग तथा दिल्ली पुलिस को चिट्ठी भी लिखी है। चिट्ठी में निर्भीक और निष्पक्ष मतदान कराने की मांग भी की गई है।  
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह दिल्ली प्रभारी संजय कुमार झा ने बताया कि दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त चन्द्रभूषण कुमार तथा दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को संबोधित पत्र में पूर्वांचल पृष्ठभूमि के समर्थकों के साथ डराने-धमकाने वाली घटनाओं की शिकायत की गई है। 

उन्होंने बताया कि हमारे समर्थकों को जदयू का साथ छोड़ने की धमकी दी जा रही है। साथ ही उन्हें या तो कुछ खास पार्टियों को वोट देने या वोटिंग से दूर रहने की चेतावनी भी मिल रही है। 
श्री झा ने इन घटनाओं को लोकतंत्र का दमन करार दिया है और इस दिशा में कड़े कदम उठाने की मांग की है। 

झा के मुताबिक यह सर्वविदित है कि दिल्ली में पूर्वांचल से आए लोग काफ़ी संख्या में रहते हैं साथ ही यहां के सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्रों में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार, यूपी तथा अन्य राज्यों से आए प्रवासी अपने कड़े श्रम से दिल्ली के सामाजिक-राजनीतिक तथा आर्थिक परिदृश्य को बेहतर बनाने में लगे रहते हैं। लेकिन हमने यह देखा है कि राजनीतिक तौर पर काफ़ी महत्वपूर्ण होने के बाद भी इन प्रवासियों को बदले में अब कुछ खास नही मिला है। इनकी पहचान को मजबूती देना हमारे निगम चुनाव में उतरने के महत्वपूर्ण कारणों में से एक है।

Tags:    

Similar News