शुद्ध पेयजल की कार्य योजना अधूरी, नहीं हुआ अनुमोदन

कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टर कक्ष में भारत सरकार की हर घर जल हर घर नल कार्यक्रम के संबंध में बैठक ली;

Update: 2020-10-21 03:15 GMT

दंतेवाड़ा। कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टर कक्ष में भारत सरकार की हर घर जल हर घर नल कार्यक्रम के संबंध में बैठक ली। जल जीवन मिशन अन्तर्गत वर्ष 2024 तक ग्रामीण परिवार के सभी घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से 55 लीटर प्रति व्यक्ति शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। इसके अन्तर्गत नामांकित किये गये ठेकेदारों को जिलेवार मैपिंग कर राशि का आबंटन किया गया है। 

    दंतेवाड़ा जिले में 113 ठेकेदारों को टर्न ओवर के आधार पर 83.56 करोड़ की राशि आबंटन किया गया है। विकासखण्ड दन्तेवाड़ा के ग्राम बालूद, गामावाड़ा, कुआकोण्डा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पालनार, फुलपाड, कटेकल्याण विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम बालूद, भूसारास, सुरनार, परचेली, गाटम एवं गीदम बजार पारा के ग्राम कोसोली-02 की बसाहटों में नल कनेक्शन प्रदाय किये जाने हेतु 6 करोड़ 94 लाख 95 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। आज सम्पन्न जल जीवन समिति की बैठक में समुचित कार्ययोजना प्रस्तुत नही किये जाने पर कलेक्टर श्री सोनी ने नाराजगी प्रकट की एवं समिति की आगामी बैठक दिनॉक 2 नवम्बर को विस्तृत कार्ययोजना सहित आबंटित कार्य के ठेकेदारों की सूची सहित प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लो. स्वा. यात्रिकी विभाग श्री नेताम को दिये हैं। 

    समिति की बैठक में सहायक यंत्री निकिल कंवर द्वारा कार्य की धीमी गति एवं सन्तोषजनक कार्य नही किये जाने पर उन्हें कारण बताओ पत्र भी जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री सोनी ने संबंधित एजेंसी को कार्य आबंटन एवं अनुमोदन हेतु राज्य स्तर से मार्गदर्शन प्राप्त कर पुन: समिति की बैठक आगामी तिथियों में आहूत करने के निर्देशों के साथ ही बैठक समाप्त की गई। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्विनी देवांगन, सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 
 

Full View

Tags:    

Similar News