मेरठ पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया बदमाश
उत्तर प्रदेश में मेरठ के देहात क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 50 हजार रूपये के एक इनामी बदमाश को मार गिराया;
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के देहात क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 50 हजार रूपये के एक इनामी बदमाश को मार गिराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया कि पुलिस को एक बदमाश के सरूरपुर क्षेत्र के करनावल गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी।
आज सुबह स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मेरठ पुलिस के जवानो ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस से घिरा देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मारे गये बदमाश की शिनाख्त वसीम काला के रूप में हुई है। उस पर कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने उस पर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।
मारा गया बदमाश कुख्यात मुकीम काला का सगा भाई था और उसके गिरोह में शामिल था। पुलिस ने उसके पास से एक विदेशी पिस्तौल और मोटर साईकिल बरामद की है।
गौरतलब है कि मेरठ पुलिस ने गत 26 सितम्बर की रात में कार लूट कर भाग रहे एक बदमाश मंसूर उर्फ पहलवान को मुठभेड़ में मार गिराया था।
मंसूर भी मुकीम काला गिरोह का सदस्य था और गिरोह का शार्प शूटर भी था। इस तरह पिछले करीब 36 घंटे में मेरठ में एक ही गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया गया।