पंजाब : लड़की बन कर लगाया लाखों का चूना
कुलविंदर सिंह दो साल में उन्हें 12 मोबाईल फोन, एक लैपटॉप, एक सोने की चेन तथा चार लाख तीस हजार रुपये की नकदी दे चुका है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-01 15:30 GMT
मोगा। पंजाब की मोगा पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ एक युवक से लड़की की आवाज में फोन पर बात कर पिछले दो सालों में लाखों का चूना लगाने को लेकर ठगी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता कुलविंदर सिंह ने बताया कि ‘लड़की‘ ने उससे शादी का वायदा भी किया था।
पुलिस के अनुसार आखिर यह महसूस करने के बाद कि उसे ठगा जा रहा है शिकायतकर्ता ने कल बधनी कलां पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने दो भाइयों करमजीत सिंह और प्रीतपाल सिंह के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है तथा आरोपियों की तलाश जारी है।