पंजाब : चार करोड़ का हेरोइन बरामद

तस्कर बेरोजगार युवकों को बहला फुसलाकर नशा बेचने में लगा रहे हैं, इन दोनों लड़कों के खिलाफ पहले से कोई केस दर्ज नहीं हैं।;

Update: 2018-10-25 16:34 GMT

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर शहर में कल शाम दो युवकों के कब्जे से आठ सौ ग्राम हेरोइन बरामद की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ बतायी जाती है।

पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) अमरीक सिंह पवार ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि गुरू नानक देव विश्वविद्यालय के पीछे रामतीर्थ रोड़ पर लगाये गये नाके पर पुलिस ने जब इन्हें रोका तो इन्होंने एक्टिवा से भागने की कोशिश की लेकिन इन्हें धर दबोचा।

उन्होंने बताया कि इनकी तलाशी के वक्त हेरोइन बरामद की गई। इनकी पहचान अनिल कुमार तथा साहिल के रूप में की गई है। नशा तस्करी पर काबू पाये जाने के बाद अब तस्कर दूसरे नशा बेचने के दूसरे तरीके अपनाने लगे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News