पंजाब: 60 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
पंजाब में मोगा जिला से एक तस्कर को काबू करके उसके कब्जे से 60 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-25 16:01 GMT
मोगा। पंजाब में मोगा जिला के कोट इसेखां पुलिस ने कल रात रंडियाला गांव से एक तस्कर को काबू करके उसके कब्जे से 60 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि तस्कर की पहचान नाहर सिंह चीमा के रूप में की गई है।
तस्कर 60 किलोग्राम चूरापोस्त लेकर जा रहा था, तभी उसने गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों को देखा और भागने की कोशिश की लेकिन उसे काबू कर लिया।
पुलिस जांच से पता चला है कि वह अपने पक्के ग्राहकों को पड़ोसी राज्य हरियाणा से चूरापोस्त लाया था।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।