पंजाब: बाइक सवार दो युवकों के बैग से मिले दो हथगोले

पंजाब के अमृतसर जिले में राजासांसी क्षेत्र के हरसाछीना गांव के पास आज अजनाला से अमृतसर की अोर आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों के बैग से दो हथगोले मिले;

Update: 2019-06-02 17:16 GMT

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में राजासांसी क्षेत्र के हरसाछीना गांव के पास आज अजनाला से अमृतसर की अोर आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों के बैग से दो हथगोले मिले। 

पुलिस अधीक्षक (जांच)हरपाल सिंह रंधावा ने आज यहां इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि गश्त लगा रही पुलिस ने इन्हें नाके पर रोकने की कोशिश की तो पुलिस ने उनके हाथ से बैग झपट लिया लेकिन युवक भाग गये।

उन्होंने बैग की तलाशी ली तो उसमें दो हथगोले मिले। 

पुलिस ने इन दोनों को पकड़ने के लिये सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। 

ज्ञातव्य है कि पिछले साल इसी क्षेत्र में निरंकारी सत्संग पर हमला हुआ था।

Full View

Tags:    

Similar News