पंजाब : आवारा कुत्तों ने आठ माह की मासूम बच्ची को नोंचकर मारा
पंजाब में आवारा कुत्तों का आतंक थम नही रहा है । शहर में काम के लिये आये प्रवासी मजदूर की आठ माह की बच्ची को कल आवारा कुत्तों ने नोंच कर मार दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-22 15:56 GMT
फरीदकोट। पंजाब में आवारा कुत्तों का आतंक थम नही रहा है । शहर में काम के लिये आये प्रवासी मजदूर की आठ माह की बच्ची को कल आवारा कुत्तों ने नोंच कर मार दिया तथा दूसरी को घायल कर दिया ।
आज यहां प्राप्त सूचना के अनुसार इस मामले में दो साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी ।
उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया है । दोनों बच्चे प्रवासी मज़दूर के थे जो घटना के समय खेत में काम कर रहा था