पंजाब: पत्नी को नहर में धकेलने गया पति खुद डूबा

‘जाको राखे साइयां मार सके न कोए‘ की कहावत पंजाब के फिरोजपुर में कल उस समय चरितार्थ हुई जब पत्नी को नहर में धकेलने के प्रयास में पति का पैर फिसला और वह बह गया;

Update: 2017-12-29 16:02 GMT

फिरोजपुर। ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोए‘ की कहावत पंजाब के फिरोजपुर में कल उस समय चरितार्थ हुई जब पत्नी को नहर में धकेलने के प्रयास में पति का पैर फिसला और वह बह गया।

कोमल ने मल्लांवाला थाने के सहायक उप निरीक्षक लाल सिंह को दिये बयान में कहा कि उसका अनवर मसीह के साथ वर्ष 2010 में विवाह हुआ था और इनके दो बच्चे हैं। उसने बताया कि मसीह कुछ समय से बिना वजह उस पर अत्याचार कर रहा था।

कोमल के अनुसार अनवर और उसका भाई नछत्तर उसे घुमाने के बहाने कल मल्लांवाला गांव के निकट नहर पर ले गये। इसी दौरान नछत्तर ने उसे नहर में धक्का दे दिया लेकिन नहर के किनारे की झाड़ियां उसके हाथ में आ गईं। इसी दौरान अनवर ने नहर में उतर कर उसे गहरे पानी में धकेलना चाहा लेकिन इस दौरान उसका पैर फिसला और बह गया।

इसके बाद शोर मचाने पर आसपास के खेतों के काम कर रहे लोग वहां पहुंचे और उसे बाहर निकाला लेकिन इस बीच नछत्तर वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल नछत्तर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News