पंजाब: चोरों के गिरोह का पर्दाफाश

जांच और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छह एक्टिवा समेत नौ वाहन भी जब्त किये;

Update: 2018-12-05 13:47 GMT

मोगा। पंजाब की मोगा पुलिस ने एक गिरफ्तारी तथा नौ दुपहिया वाहन बरामद करने के साथ वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया।

मोगा एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि पकड़े गये आरापी की पहचान गोरव उर्फ मूली के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि सीआईए पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कल चिर्क रोड पर मोगा बाईपास पर नाका लगाया और संदेह के आधार पर एक्टिवा सवार गोरव को रोका।

उसके पास कोई कागजात नहीं थे और पता चला कि वाहन चोरी का था। उसे गिरफ्तार किया गया। बाद में जांच और गोरव से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छह एक्टिवा समेत नौ वाहन भी जब्त किये। 

पुलिस अधिकारी के अनुसार गोरव के तीन साथी पहले से चोरी और नशे के विभिन्न मामलों में जेलों में बंद हैं और उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर यहां लाया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News