पंजाब :मार्कफेड के गोदाम में लगी आग
पंजाब के संगरूर जिले में सुनाम के जाखल रोड पर स्थित मार्कफैड के गोदाम में आग लग गयी जिससे गेहूं की सैकड़ों बोरियां जलने की आशंका;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-25 17:57 GMT
संगरूर । पंजाब के संगरूर जिले में सुनाम के जाखल रोड पर स्थित मार्कफैड के गोदाम में आग लग गयी जिससे गेहूं की सैकड़ों बोरियां जलने की आशंका है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह अचानक गोदाम में आग लग गयी जिस पर काबू पा लिया गया । अभी यह पता नहीं चला है कि कितना नुकसान हुआ ।