पूर्ण कर्जमाफी को लेकर पंजाब में किसानों का आंदोलन जारी, ट्रेनें रद्द
प्रदर्शनकारी किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने और कर्ज की पूरी माफी की मांग कर रहे हैं;
चंडीगढ़। पंजाब में पूर्ण कर्जमाफी को लेकर अब तक किसानों का आंदोलन जारी है।
चल रहे किसान के आंदोलन के कारण अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग पर 8 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है और 24 अन्य ट्रेन का रूट बदला गया है।
विशेष अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानों ने रेलगाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
आंदोलनकारी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने और कर्ज की पूरी माफी के अलावा भी कुछ समस्याओं को लेकर किसान आंदोलन कर रहें हैं।
किसानों का आरोप
किसानों का कहना है कि आये दिन किसान कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। दो साल में पंजाब में 900 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। केंद्र सरकार भी डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर रही है। ऐसे में किसानों की मांग है कि प्रदेश सरकार इन समस्याओं से निजात दिलाए।