पंजाब: 2 गुटों के झगड़े में दलित की मौत

पंजाब में संगरूर जिले के शाहपुर कलां गांव में आज सुबह दाे गुटों केे बीच हिंसक वारदात में एक दलित की मौत हो गई तथा 11 लोग घायल हुए हैं। ;

Update: 2017-10-15 17:16 GMT

संगरूर। पंजाब में संगरूर जिले के शाहपुर कलां गांव में आज सुबह दाे गुटों केे बीच हिंसक वारदात में एक दलित की मौत हो गई तथा 11 लोग घायल हुए हैं। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह झगड़ा गांव के गुरूद्धारे की जमीन को लेकर निहंगोें तथा दलितों के बीच हुआ। एक गुुट ने तेज धारदार हथियार से हमला किया जिसमें एक दलित की मौत हो गया तथा 11 लोग घायल हुए हैं।

घायलों को आसपास के अस्पतलों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल दो लाेगों को लुधियाना तथा पटियाला मेेडिकल कालेज अस्पताल रैैफर कर दिया।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मामले की जांच की जा रही है अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

Tags:    

Similar News