पंजाब के सीएम अमरिंदर सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की हत्या से चिंतित

 पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज उत्तर प्रदेश में एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की मौत पर चिंता व्यक्त की;

Update: 2019-07-29 17:22 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की मौत पर चिंता व्यक्त की। खुद भी सैन्य अधिकारी रह चुके मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "अज्ञात हमलावरों द्वारा अमेठी में सेवानिवृत्त कैप्टन अमानुल्लाह की हत्या के बारे में जानकर दुख हुआ। संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि इस मामले की जांच कर उनके परिवार को इंसाफ दिलाएं।"

Disturbing to learn of the death of retired Captain Amanullah in Amethi by unidentified assailants. Request concerned authorities to thoroughly investigate the case & ensure justice to the family.@adgpi @narendramodi @AmitShah @myogiadityanath https://t.co/pR1rIBymHR

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 29, 2019

उल्लेखनीय है कि सेना के 64 वर्षीय सेवानिवृत्त कप्तान की शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अज्ञात हमलावरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News