पंजाब: गोलीबारी मामले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पंजाब के तरनतारन जिले में शुक्रवार को अकाली दल तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प दौरान चली गोलीबारी में अकाली दल के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-08 17:39 GMT
तरनतारन । पंजाब के तरनतारन जिले में शुक्रवार को अकाली दल तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प दौरान चली गोलीबारी में अकाली दल के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दर्शन सिंह मान ने बताया कि ब्लॉक समिति तथा जिला परिषद चुनाव के नामांकन करने आए अकाली दल तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी जिस दौरान गोली के छर्रे लगने से पट्टी के थाना प्रभारी राजेश ककड़, सिपाही मुख्तयार सिंह साहित आठ लाेग घायल हो गए थे।
मान ने बताया कि इस मामले में कुल 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनमें 24 नामजद तथा अन्य अज्ञात शामिल हैं।