पुणे वनडे: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया;
पुणे। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत और इंग्लैंड के बीच इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी जिसे भारत ने 3-2 से अपने नाम की थी। टीम इंडिया वनडे में भी अपनी इस जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगा।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्धा कृष्णा को टीम में शामिल किया है जो वनडे में पदार्पण करेंगे।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम करेन, टॉम करेन, आदिल राशिद, मार्क वुड।