पुलवामा: सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के समीप श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा अन्य घायल हो गये।;

Update: 2018-04-04 12:05 GMT

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के समीप श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा अन्य घायल हो गये।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजमार्ग पर लठपोरा के पास खड़ी ट्रक से एक निजी वाहन की टक्कर हो गयी, जिससे तीन लोग घायल हो गये।

घायलावस्था में इन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया , जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में एक महिला भी है। ये सभी एक ही परिवार के थे। कानूनी एवं चिकित्सकीय औपचारिकताओं केबाद मृतकों के शव उनके रिश्तेदारों को सौँप दिये गये।

Tags:    

Similar News