पुलवामा: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3 आतंकवादी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-15 11:22 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए। रक्षा सूत्रों ने बताया कि त्राल के घने जंगलों वाले इलाके सतूरा में आतंकवाद रोधी अभियान अब भी जारी है।
सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से दो स्थानीय थे, जो जाकिर मूसा समूह से जुड़े थे। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।