पुलवामा: सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला, 2 जवान घायल

 दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गये;

Update: 2017-06-13 11:43 GMT

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्रीनगर से करीब 35 किलोमीटर दूर त्राल स्थित सीआरपीएफ के शिविर पर आतंकवादियों ने किसी अज्ञात स्थान से ग्रेनेड फेंका, जिससे दो जवान घायल हो गये।

घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकवादी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले। 
 

Tags:    

Similar News