नेवरा थाना में शिवलिंग की स्थापना कर पूजा अर्चना की गई 

सावन पर्व प्रारम्भ हो  गया है । शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही वही नेवरा थाना में शिवलिंग की स्थापना कर पूजा अर्चना की गई एवं भंडारे का आयोजन;

Update: 2019-07-18 16:53 GMT

तिल्दा-नेवरा। सावन पर्व प्रारम्भ हो  गया है । शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही वही नेवरा थाना में शिवलिंग की स्थापना कर पूजा अर्चना की गई एवं भंडारे का आयोजन किया गया। 

आज बुधवार से  सावन पर्व प्रारम्भ हो गया।  शिव मंदिरों में आज से विशेष पूजा अर्चना शुरू हो गई। पूरे एक माह तक शिव पूजा चलेगी।

 वहीँ आज सावन  पर्व के शुभ अवसर पर  पुलिस थाना नेवरा में शिवलिंग की स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना हवन आदि की गई। यहाँ थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में  पूरा पुलिस स्टॉप उपस्थित होकर पूजा में भाग लिए।

यहाँ पर लगभग  आधा दर्जन  पंडितों के द्वारा  विशेष मन्त्रो का जाप कर विधि विधान पूर्वक शिव लिंग की स्थापना की गयी  ।

 पूजा अर्चना  हवन आदि के बाद थाना परिसर में ही भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका जनसमूह ने भरपूर लाभ लिया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी शरद चंद्रा,  एस आई सेठिया, ए एस आई शंकर लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक हिरेन्द्र वर्मा  विशेष रूप से पूजा पाठ में विराजमान रहे। साथ ही पूरा पुलिस स्टॉप उनके परिजनों के अलावा शहरवासी भी यहाँ उपस्थित हुए। 
 

Full View

Tags:    

Similar News