पुडुचेरी: सरकार के बहुमत खोने के बाद सीएम नारायणसामी ने दिया इस्तीफा
डुचेरी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और डीएमके की गठबंधन सरकार को बड़ा झटका लगा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-02-22 12:14 GMT
नई दिल्ली। पुडुचेरी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और डीएमके की गठबंधन सरकार को बड़ा झटका लगा है।
आज सोमवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले ही कांग्रेस के वॉकआउट के बाद स्पीकर ने सरकार के बहुमत परीक्षण में फेल होने का ऐलान कर दिया। स्पीकर ने साफ कहा कि सरकार के पास बहुमत नहीं हैं और इसी के साथ ही पुडुचेरी में वी नारायणसामी की सरकार गिर गई है।
पुडुचेरी की मौजूदा कांग्रेस की नारायणसामी सरकार गिर गई है। विधानसभा में बहुमत खोने के बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। जी हां विधानसभा से निकलने के बाद सीएम ने सीधे उपराज्यपाल के पास जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
अब पुडुचेरी की राजनीति में नए मोड़ के लिए नए आदेश का इंतजार है।