एकीकृत सरकारी कार्यालय से जनता को मिलेगी सुविधा : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने एकीकृत सरकारी कार्यालय परिसर के निर्माण की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि इससे जनता को सुविधा मिलेगी और साथ ही विभिन्न कार्यालयों के मध्य बेहतर समन्वय किया जा सकेगा;

Update: 2020-05-26 00:59 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकीकृत सरकारी कार्यालय परिसर के निर्माण की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि इससे जनता को सुविधा मिलेगी और साथ ही विभिन्न कार्यालयों के मध्य बेहतर समन्वय किया जा सकेगा।

एकीकृत सरकारी कार्यालय परिसर के निर्माण एवं भूमि मुद्रीकरण के सम्बन्ध में गोरखपुर और वाराणसी मण्डल के प्रस्तुतीकरण के दौरान उन्होने कहा कि नये एकीकृत सरकारी कार्यालयों में आडिटोरियम, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग रूम, पार्किंग सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह प्रयास किया जायेगा कि सभी विभागों के मण्डलीय स्तर के अधिकारी नवनिर्मित होने वाले एकीकृत सरकारी कार्यालय में कार्य कर सकें।

उन्होने कहा कि इससे जनता को सुविधा होगी, अधिकारी उपलब्ध होंगे और उनकी जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी। साथ ही विभिन्न कार्यालयों के मध्य बेहतर समन्वय किया जा सकेगा। इसके अलावा आवागमन में होने वाले ईंधन और समय के अपव्यय को भी रोका जा सकेगा।

श्री योगी ने कहा कि इस प्रकार के एकीकृत कार्यालयों के लिए वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए भूमि चिन्ह्ति की जाए। कनेक्टीविटी का भी ध्यान रखा जाए।

Full View

Tags:    

Similar News