ओडिशा में कफ सिरप तस्करी का बड़ा भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

ओडिशा के बरगढ़ जिले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया और दो नाबालिगों को मादक औषधि एवं मनोरोगी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत हिरासत में लिया

Update: 2026-01-23 04:57 GMT

बरगढ़ पुलिस की छापेमारी में 5,050 बोतलें जब्त

  • दो नाबालिग भी हिरासत में, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
  • नकद और आठ वाहन बरामद, अंतर-जिला नेटवर्क का खुलासा
  • पुलिस जांच जारी, तस्करी रैकेट की कड़ियों पर नज़र

भुवनेश्वर। ओडिशा के बरगढ़ जिले में पुलिस ने बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया और दो नाबालिगों को मादक औषधि एवं मनोरोगी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत हिरासत में लिया। इन व्यक्तियों के कब्जे से प्रतिबंधित कोडीन आधारित एस्कुफ कफ सिरप की भारी मात्रा बरामद की गई।

बरगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सहाय मीना ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, बरगढ़ टाउन पुलिस ने काटापाली रोड पर एक सुनसान मकान पर छापेमारी की और प्रतिबंधित सामग्री जब्त करने के साथ-साथ संदिग्ध मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए 5,050 एस्कफ सिरप की बोतलों, 76,700 रुपये नकद और विभिन्न कंपनियों के आठ वाहनों सहित प्रतिबंधित वस्तुओं की एक खेप जब्त की।

गिरफ्तार आरोपी बरगढ़ और संबलपुर जिलों के निवासी हैं, जो एक संगठित अंतर-जिला मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क का संकेत देते हैं। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और इसकी कड़ियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News