दादरी कस्बे में लगे सार्वजनिक वाटर कूलर बने शोपीस
गर्मी में वाटर कूलर न चलने से आमजन को पेयजल के लिए इधर-उधर पड़ रहा भटकना;
By : देशबन्धु
Update: 2023-05-21 05:28 GMT
ग्रेटर नोएडा। दादरी नगर पालिका की तरफ से कस्बे में जगह-जगह पर सार्वजनिक वाटर कूलर लगाया गया है। बार बार अनुरोध के बावजूद नगर पालिका दादरी ने भीषण गर्मी के चलते बस अड्डे पर सार्वजनिक वाटर कूलर और प्याऊ चालू नहीं कराया है, सार्वजनिक वाटर कूलर बंद होने से वह सिर्फ पोस्टर लगाने के काम आ रहा है।
इस मामले में दादरी कस्बे के लोगों ने कई बाद दादरी नगर पालिका और जिला प्रषासन से शिकायत कर चुके है, लेकिन इसके बाद कोई ध्यान नहीं दिया। आर्य प्रतिनिधि के जिला उपाध्यक्ष डाक्टर आनंद आर्य ने कहा कि जिसके प्रति गत माह में समाधान दिवस में भी शिकायत की गई थी, शनिवार को फिर तहसील दादरी में आयोजित समाधान दिवस में एक बार फिर षिकायत की गई।
ताकि बस अड्डे पर आम यात्रियों पेयजल के इधर उधर न भटकना पड़े।