सार्वजनिक शौचालय में नहीं है दरवाजा नागरिकों को हो रही परेशानी
किल्ला पारा वार्ड 2 किसनवा तालाब के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में कई महीनों से दरवाजा ना होने के चलते नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-07-10 18:54 GMT
सिमगा। किल्ला पारा वार्ड 2 किसनवा तालाब के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में कई महीनों से दरवाजा ना होने के चलते नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड वासियों जिनमें कौशल्या बाई सोनकर यशोदा सोनकर बाहरिन सोनकर अनिता सोनकर केवल मानिकपुरी पुनीत सोनकर ने बताया कि खासकर महिलाओं को शौच जाने में काफी दिक्कत हो रही है।बरसात के मौसम में वार्ड वासियों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है।
फिर भी नगर पंचायत उदासीन रवैया अपनाया हुआ है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष भागवत सोनकर व मुख्य नगरपालिका अधिकारी जगदीश पांडे ने कहा कि उक्त शौचालय में जल्द ही दरवाजा लगवाया जायेगा।पूर्व में भी उक्त शौचालय में दो दरवाजा लगवाया जा चुका है।