सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शुद्ध लाभ
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र्र (बीओएम) का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना होकर 325 करोड़ रुपएपर पहुंच गया;
By : देशबन्धु
Update: 2022-01-23 10:26 GMT
रायपुर। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र्र (बीओएम) का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना होकर 325 करोड़ रुपएपर पहुंच गया। फंसे हुए कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है।
पुणे के बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 154 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढक़र 3,893 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,582 करोड़ रुपए थी।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 17 प्रतिशत बढक़र 1,527 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,306 करोड़ रुपए थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 6,104.65 करोड़ रुपए रही।