तमिलनाडु में सीएए के विरोध में प्रदर्शन जारी
तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में रविवार को सातवें दिन भी विभिन्न संगठनों, मुस्लिम समाज के लोगों और राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन किया;
चेन्नई। तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में रविवार को सातवें दिन भी विभिन्न संगठनों, मुस्लिम समाज के लोगों और राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन किया।
विभिन्न मुस्लिम संगठनों द्वारा चेन्नई के चेपौक में ‘स्टेट गेस्ट हाउस’ के सामने आयोजित प्रदर्शन में महिला और बच्चों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो वे लोग वल्लाजह रोड पर आ गए। प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएए को वापस लेने की मांग करने के अलावा नयी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा कर रहे थे।
उधर, हिंदू संगठनों ने भी सीएए के समर्थन में प्रदर्शन किया। हिंदू मक्कल काची के संस्थापक अर्जुन सम्पत के नेतृत्व में वेल्लुवर कोट्टम के सामने आयोजित प्रदर्शन में कई महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने संसद के दोनों सदनों से इस कानून को पारित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रशंसा की। प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों के भय और विपक्षी पार्टियों के विरोध को निरर्थक बताते हुए कहा कि सीएए से भारत का एक भी मुस्लिम प्रभावित नहीं होगा।
प्रदर्शनकारियों ने लोगों से विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रही गलत सूचनाओं पर विश्वास नहीं करने की अपील की।