धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे छजकां

  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनवरत चल रहे धरने का समर्थन छग जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेख छोटे मियां, शहर अध्यक्ष विष्णु चंद्राकर, जिला मीडिया प्रभारी;

Update: 2018-03-16 16:03 GMT

महासमुंद।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनवरत चल रहे धरने का समर्थन छग जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेख छोटे मियां, शहर अध्यक्ष विष्णु चंद्राकर, जिला मीडिया प्रभारी अनिश राजवानी, अल्पसंख्य, जिला अध्यक्ष परवेज सिद्दकी, लोकसभा प्रवक्ता नीरज परोहा, मुकेश अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष अमित साहू, अनु.जाति जिलाध्यक्ष कुंजू रात्रे, अनु. जाति प्रदेशसचिव राजू मन्नाडे, गौसेवा जिलाध्यक्ष मधुकर राव अंबिलकर,उमाशंकर यादव, जितेन्द्र यादव, लीलाधर जोशी, महेन्द्र ओगरे धरना स्थल पहुंचकर समर्थन किया ।

धरने को समर्थन करते हुये जिलाध्यक्ष शेख छोटे मियां ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की विभिन्न मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ सबका साथ, सबका विकास की पंक्तियों को शासन संचालन का मूल मंत्र मानती है दूरी तरफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के हितों की अनदेखी भी कर रही है ।  

धरने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ की उप प्रांताध्यक्ष सुधा रात्रे, जिलाध्यक्ष सुलेखा शर्मा, ब्लाक अध्यक्षसरोज चंद्राकर, पूजा सलूजा, कल्पना चौहान,पदमिनी सोनी, सुल्ताना खान, अहिल्या मरकान, जोत्सना नंद सहित जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजूद थे ।

Full View

Tags:    

Similar News