बजरंगबली के सामने महिलाओं के टू पीस में प्रदर्शन से मचा बवाल, कांग्रेस ने की माफी की मांग

शहर में आयोजित हुई 13 वी मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग मुख्यमंत्री प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के मंच पर प्रदर्शन को लेकर विवाद खड़ा हो गया;

Update: 2023-03-06 23:03 GMT

रतलाम/भोपाल। शहर में आयोजित हुई 13 वी मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग मुख्यमंत्री प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के मंच पर प्रदर्शन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मंच पर हनुमान प्रतिमा के समक्ष महिला प्रतिभागियों के टू पीस में शरीर सौष्ठव कला का प्रदर्शन करने को कांग्रेस ने अश्लीलता करार दिया है।

इधर आयोजक महापौर प्रह्लाद पटेल व भाजपा नेताओं ने तय परिधान में ही प्रतिभागियों के आने की बात कही है। पूरे मामले में देर रात औद्योगिक क्षेत्र थाने पर भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेसी समर्थकों पर फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट किए जाने का हवाला देकर प्रकरण दर्ज कराने के लिए भी हंगामा चलता रहा।

दरअसल शनिवार को शुरू हुई स्पर्धा का रविवार को समापन हुआ। स्पर्धा में 72 वर्ष तक के बुजुर्गों ने भी प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला साधकों ने भी बॉडी बिल्डिंग की विभिन्न कैटेगरी में पोज दिए, जो विवाद का विषय बन गए। दरअसल सभी महिला शरीर साधक जिस मंच पर प्रदर्शन कर रहीं थीं उस पर बजरंग बली की प्रतिमा भी विराजित थी।

हितेष वाजपेयी माफी मांगे अन्यथा डिबेट का बहिस्कार

मामले को लेकर कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता हितेष वाजपेयी को नारी शक्ति से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा उनके साथ सभी तरह की डिबेट का बहिस्कार किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने कहा कि रतलाम में भाजपा नेताओं की उपस्थिति में भगवान हनुमान जी की मूर्ति के सामने हिन्दू धर्म की आस्था को अपमानित करने वाला और नारी शक्ति को आहत करने वाला आयोजन ‘‘शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता’’ (बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता) में परोसी गई अश्लीलता भगवान राम और नारी शक्ति का घोर अपमान है। भाजपा विधायक चैतन्य कश्यप की उपस्थिति में संपन्न हुये इस अश्लील आयोजन का समर्थन करने वाले भाजपा के प्रवक्ता हितेष वाजपेयी समस्त नारी शक्ति से माफी मांगे। प्रदेश कांग्रेस द्वारा यह निर्धारित किया गया है कि भाजपा नेताओं की उपस्थिति में संपन्न अश्लील आयोजन का समर्थन करने वाले भाजपा प्रवक्ता हितेष वाजपेयी जब तक संपूर्ण ‘नारी शक्ति’ से माफी नहीं मांगेगे, तब तक कांग्रेस पार्टी का कोई भी पदाधिकारी, मीडिया विभाग का कोई भी पदाधिकारी एवं प्रवक्ता हितेष वाजपेयी के साथ डिबेट में नहीं बैठेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News