कोयले की हेराफेरी का इनामी आरोपी गिरफ्तार

कोयला की अफरा-तफरी के मामले में फरार चल रहे पुलिस द्वारा ईनाम घोषित ........;

Update: 2017-06-12 17:11 GMT

कोरबा-बालकोनगर। कोयला की अफरा-तफरी के मामले में फरार चल रहे पुलिस द्वारा ईनाम घोषित अपराधी अंशु पलेरिया को अंतत: बिलासपुर जिले से पकड़ लिया गया। उसे कोरबा लाकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार एसईसीएल की दीपका खदान से बालको संयंत्र के लिए रवाना किये गये कोयला को बालको न लाकर चांपा के एक डिपो में खाली करने के बाद रिजेक्ट कोयला को बालको के विद्युत संयंत्र में खपाने का मामला उजागर हुआ था। बालको संयंत्र में उक्त कोयला पहुंचा ही नहीं और इसकी एंट्री भी कम्प्यूटर में दर्शा दी गई। प्रकरण में सीतामणी निवासी व कोल ट्रांसपोर्टर अजय पांडेय की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा गहन विवेचना उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में की जा रही है।

इस प्रकरण में अफरा-तफरी में संलिप्त ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी-8067 एवं ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस-1017 के चालक द्वय को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं बालको संयंत्र के द्वार पर तैनात कांटघर कम्प्यूटर आपरेटर व सैंम्पलिंग इंचार्ज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बयानों और तथ्यों के आधार पर मुख्य आरोपी नवनीत उर्फ अंशु पलेरिया पिता स्व- प्रमोद पलेरिया 36 वर्ष निवासी 15 ब्लाक कोरबा की पता तलाश की जा रही थी। उसकी गिरफ्तारी क के लिए पुलिस अधीक्षक डी श्रवण द्वारा 5000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।

पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंशु बिलासपुर में छिपकर रह रहा है। इस जानकारी पर पुलिस अधीक्षक डी श्रवण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम एवं बालको थाना प्रभारी निरीक्षक यदुमणी सिदार के साथ गई पुलिस टीम ने अंशु को बिलासपुर से बरामद कर कोरबा लाया। यहां उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

Tags:    

Similar News