आगरा में प्रस्तावित राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन से पार्टी में होगी नये युग की शुरुआत

 उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी(सपा) का आगामी पांच अक्टूबर को आगरा में प्रस्तावित राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन से पार्टी में एक नये युग की विधिवत शुरुआत हो जाएगी;

Update: 2017-10-03 11:38 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी(सपा) का आगामी पांच अक्टूबर को आगरा में प्रस्तावित राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन से पार्टी में एक नये युग की विधिवत शुरुआत हो जाएगी।

नवम्बर 1992 में गठित समाजवादी पार्टी के हर राष्ट्रीय सम्मेलनों की अध्यक्षता मुलायम सिंह यादव ने की है हालांकि, इसी वर्ष एक जनवरी को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में बुलाये गये पार्टी के आपात राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन की अध्यक्षता सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने की थी। उसी सम्मेलन में मुलायम सिंह यादव को हटाकर अखिलेश यादव को पार्टी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गयी थी।

मुलायम सिंह यादव को पार्टी का संरक्षक घोषित किया गया था। पार्टी और यादव परिवार में मची घमासान के बीच महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने सपा का आपात सम्मेलन बुलाया और अखिलेश यादव को अध्यक्ष घोषित करवा दिया।

आपात प्रतिनिधि सम्मेलन को छोड़ दिया जाए तो हर सम्मेलन या बड़ी बैठकों की अध्यक्षता मुलायम सिंह यादव ने की है लेकिन इस बार स्थिति दूसरी रहने की संभावना है।

Tags:    

Similar News