प्रॉपर्टी डीलर के हमलावर दबोचे

 खोड़ा थाने की पुलिस ने कुछ दिन पहले सुबोध यादव पर हुए जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पकड़ लिया है;

Update: 2018-05-03 15:52 GMT

गाजियाबाद।  खोड़ा थाने की पुलिस ने कुछ दिन पहले सुबोध यादव पर हुए जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पकड़ लिया है। खोड़ा थाना प्रभारी ने प्रोपर्टी डीलर पर हत्या के प्रयास के आरोपियों को पकड़ने में उस वक्त कामयाबी हासिल हुई।

जब पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी मल्टीलेवल पार्किंग न्यायालय गाजियाबाद के पास खड़े है जिस पर पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर दोनो आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी ओमकार यादव और मोनू उर्फ प्रदीप है जोकि सोरखा गौतमबुद्ध नगर व खोडा के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि घटना वाले दिन मेरी पत्नी व मेरी मां के बीच झगड़ा हो गया था।

जिसकी सूचना मुझे मिली तो मैं घर आया तो मेरी पत्नी घर पर नहीं थी आसपास के लोगों ने बताया कि तुम्हारी पत्नी सुबोध यादव जोकि एक प्रोपर्टी डीलर है उसके साथ चली गई ओर मैं अपनी पत्नी और सुबोध यादव को तलाशने निकल गया ओर मैंने अपने भांजे मोनू उर्फ प्रदीप से उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर फोन करके मंगा ली ओर मैं बुलेट मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी ओर सुबोध यादव प्रोपर्टी डीलर को तलाशने उसके ऑफिस पुहुंचा तो वो मुझे ऑफिस मिला तो मैंने उसको गोली मार दी और वहां से फरार हो गया। 

पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी से इस्तेमाल रिवाल्वर 32 बोरएएक स्कोर्पियो गाड़ी, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस बरामद किए। इन दोनों को हत्या के प्रयास में जेल भेज दिया है ।

Full View

Tags:    

Similar News