ढाई वर्षों में कराया पृथला क्षेत्र का समुचित विकास : टेकचंद शर्मा
मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से 46 करोड़ 61 लाख 75 हजार रुपए के विकास कार्य संपन्न हो चुके है;
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने अपने ढाई वर्षाे के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्याे का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इन ढाई वर्षाे के दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से 46 करोड़ 61 लाख 75 हजार रुपए के विकास कार्य संपन्न हो चुके है, जबकि 765 करोड़ के विकास कार्य सरकार ने मंजूर कर दिए है, जिनमें से 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुके है।
इन राशि में 430 करोड़ की लागत से दुधौला में बनने वाली प्रदेश की पहली स्किल डेवपलमैंट यूनिवर्सिटी एवं 185 करोड़ की रैनीवेल परियोजना भी शामिल है।
इन सभी विकास कार्यों को पूरा होने से पृथला विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश का अव्वल विस क्षेत्र बनकर उभरेगा।
शर्मा आज एन.एच.-3 स्थित अरावली गोल्फ क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर, युवा भाजपा नेता अमन गोयल, पं. तेजपाल शर्मा, महेंद्र सरपंच, वीरपाल, डा. भूप सिंह सरपंच, सुरेंद्र तंवर, विजय शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।