ब्लैक फंगस से बचाव एवं इलाज के हो समुचित इंतजाम : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लैक फंगस से बचाव एवं उपचार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं;

Update: 2021-05-16 08:56 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लैक फंगस से बचाव एवं उपचार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के मुक्त हो जाने के बाद कुछ लोगों में ब्लैक फंगस की बीमारी के मामले प्रकाश में आए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इस संक्रमण के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए।

उन्होने कहा कि सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार एवं चिकित्सा संस्थानों से आवश्यक कोआर्डिनेशन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के कारणों, बचाव के उपायों तथा उपचार के सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी कर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।

ज्ञातव्य है कि ब्लैक फंगस के उपचार के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पे स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को मेडिकल विशेषज्ञों की सलाहकार समिति से विचार-विमर्श करते हुए लाइन आफ ट्रीटमेण्ट तय करने तथा संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी गयी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News