हवाई अड्डा बनाने से धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: सिन्हा
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज यहां कहा कि राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ में हवाई अड्डा बनाने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-11 12:52 GMT
जयपुर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज यहां कहा कि राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ में हवाई अड्डा बनाने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
किशनगढ़ हवाई अड्डे का उदघाटन करने आये श्री सिंहा ने यहां बताया कि हवाई सेवाओं के विस्तार से यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है। उन्होंने कहा कि किशनगढ हवाई अड्डा बनने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इस हवाई अड्डे में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी हवाई अड्डों का विस्तार करने के साथ उन्हें आधुनिक बनाया जायेगा।
एयर इण्डिया के विनिवेश के बारे में पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मंत्रियों का एक समूह इस बारे में कार्यवाही कर रहा है तथा जल्दी ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।