परिवहन विभाग में 104 मोटर वाहन उपनिरीक्षक पदोन्नत

 राजस्थान में परिवहन विभाग में डीपीसी के बाद 104 मोटर वाहन उपनिरीक्षकों (एम.वी.एस.आई) को मोटर वाहन निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है

Update: 2019-06-27 18:37 GMT

जयपुर।  राजस्थान में परिवहन विभाग में डीपीसी के बाद 104 मोटर वाहन उपनिरीक्षकों (एम.वी.एस.आई) को मोटर वाहन निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।

सूत्रों ने बताया कि विभाग में 2013-14 की रिव्यू डीपीसी के अलावा पिछले छह वर्ष से नियमित डीपीसी बकाया थी। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के निर्देश पर पिछले दिनों परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में 2013-14 की रिव्यू डीपीसी एवं छह वर्ष की नियमित डीपीसी की बैठक हुई।

विभागीय पदोन्नति में वर्ष 2012-13 की रिव्यू डीपीसी में आठ मोटर वाहन उपनिरीक्षकों को मोटर वाहन निरीक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार नियमित डीपीसी वर्ष 2013-14 से 28 एमवीएसआई को, 2014-15 की डीपीसी से 6 एमवीएसआई को, वर्ष 2015-16 की डीपीसी से 3 एमवीएसआई को, वर्ष 2016-17 की डीपीसी से 2 एमवीएसआई को, 2017-18 की डीपीसी से 3 एमवीएसआई को एवं वर्ष 2018-2019 की डीपीसी से सर्वाधिक 54 मोटर वाहन उपनिरीक्षकों को मोटर वाहन निरीक्षकों के रूप में पदोन्नत किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News