झारखंड में सौर कृषि को बढ़ावा दिया जाए : रघुवर

 झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज अधिकारियों को राज्य में सौर कृषि को बढ़ावा देने का निर्देश दिया;

Update: 2018-12-08 02:11 GMT

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज अधिकारियों को राज्य में सौर कृषि को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।  श्री दास ने यहां विद्युतीकरण के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि कांके चांडिल डैम तथा बड़े नहरों में सोलर प्लेट लगाया जाए तथा पूरे राज्य में सौर कृषि को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य की खाली पड़ी हुई जमीन में सौर कृषि करें ताकि किसानों को यह प्रेरणा मिले कि वे भी अपने खेतों में यह कृषि कर सकें। उन्होंने कहा कि सौर कृषि से उत्पादित होने वाली विद्युत को जेबीवीएनएल क्रय करें तथा उसका वितरण किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 दिसंबर तक राज्य के सभी घरों में बिजली पहुंच जाए। अगले 20 वर्षों तक झारखंड में बिजली की जरूरत को ध्यान में रखते हुये अग्रिम योजना बनायी जानी चाहिए। विद्युतीकरण और हर घर-घर तक बिजली पहुंचाने के बाद बढ़े हुए लोड का आकलन कर उस उसकी निर्बाध आपूर्ति के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।

श्री दास ने कहा कि अवैध कनेक्शन को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाए जाने चाहिए तथा विद्युत चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत बिलों के बकायों की उगाही के लिए राजस्व संग्रहण के कार्य में एक्स सर्विसमैन को भी लगाया जा सकता है। 

Full View

Tags:    

Similar News