टेप रिकार्ड के माध्यम से पीएम फसल बीमा योजना का प्रचार करें
कलेक्टर भीम सिंह ने जिले के कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी देने एवं उन्हें प्रेरित करने हेतु प्रत्येक धान खरीदी केन्द्रों में टेप रिकार्ड के माध्यम से इस योजना का समुचित;
राजनांदगांव। कलेक्टर भीम सिंह ने जिले के कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी देने एवं उन्हें प्रेरित करने हेतु प्रत्येक धान खरीदी केन्द्रों में टेप रिकार्ड के माध्यम से इस योजना का समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है।
इसके अलावा उन्होंने सभी धान खरीदी केन्द्रों में बेनर एवं होर्डिंग्स लगाकर बीमा से लाभान्वित कुल कृषकों की संख्या, रकबा एवं प्राप्त राशि को प्रदर्शित कराने को कहा है। कलेक्टर भीम सिंह कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला स्तरीय पर्यवेक्षक समिति की बैठक में कृषि एवं बीमा कंपनियों के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए है।
बैठक में अपर कलेक्टर जेके धु्रव, एसडीएम मोहला प्रभात मलिक, डिप्टी कलेक्टर जीआर मरकाम, उप संचालक कृषि अश्वनी बंजारा विशेष रूप से उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्य में किसानों के वास्तविक बोये गये रकबा एवं बीमित रकबा में 10 प्रतिशत से अधिक अंतर नहीं होनी चाहिए। जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक में आज उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने बीमा कंपनी इफ्को टोकियो द्वारा रबी वर्ष 2017-18 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यों की समुचित प्रचार-प्रसार नहीं करने पर असंतोष जताते हुए गहरी नाराजगी जतायी।
उन्होंने कृषि एवं बीमा कंपनियों के अधिकारियों को मौजूदा रबी सीजन में अऋणी कृषकों का अधिक से अधिक बीमा कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उप संचालक सहकारी संस्थाएं श्री ठाकुर, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. सोनवाने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एनके दिल्लेवार एवं सहायक संचालक उद्यानिकी, मत्स्य के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।