मध्यप्रदेश के बदनावर में हिंसक घटनाओं के बाद निषेधाज्ञा लागू

मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर में देर रात हिंसक झड़पों के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी;

Update: 2019-05-30 13:10 GMT

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर में देर रात हिंसक झड़पों के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। सुबह से ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और अब स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बदनावर में हिंसक घटनाओं के सिलसिले में लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिन लोगों को चोट पहुंची है, उन्हें इलाज मुहैया कराया गया है। नगर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News