क्रिसमस कार्निवल महोत्सव में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होंगे कार्यक्रम

जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी में आगामी 18 दिसम्बर रविवार को वार्षिक क्रिसमस कार्निवल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है;

Update: 2022-12-17 04:31 GMT

ग्रेटर नोएडा। जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी में आगामी 18 दिसम्बर रविवार को वार्षिक क्रिसमस कार्निवल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेनू सहगल ने मात्र अपने विद्यार्थियों को ही नहीं, अपितु अन्य प्रतिभाशाली बच्चों को भी अपनी प्रतिभाओं से तथा मनोरंजक कार्यक्रमों द्वारा इस उत्सव में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है।

परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधियाँ, मजेदार खेल, खाद्य स्टॉल, शॉपिंग स्टॉल, मल्टी नैशनल स्टॉल, एडवेंचर कैंप, बाउंसी झूलों, रोलर कोस्टर की सवारी पर मस्ती, डांस फ्लोर, आर्ट कम्पटीशन,बेबी शो, टैलेंट शो एवं गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। लकी ड्रॉ बम्पर पुरस्कार द्वारा भाग्यशाली विजेताओं को आकर्षक उपहारों से पुरस्कृत किया जाएगा।

इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्कूल की प्रधानाचार्य ने प्रेस वार्ता में ग्रेटर नोएडा वासियों से अनुरोध किया है कि जी डी गोयंका विद्यालय के इस उत्सव में उपस्थित होकर इस महोत्सव का आनंद उठाएँ।

Full View

Tags:    

Similar News