पंचायत उप चुनाव हेतु कार्यक्रम घोषित

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित की गई है;

Update: 2017-11-27 15:25 GMT

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित की गई है। जिसके अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 29 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रारंभ तिथि 29 नवम्बर प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक।

29 नवम्बर को ही सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन होगा और मतदान केन्द्रों की सूची का भी प्रकाशन होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 6 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक तथा नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 7 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से की जावेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 9 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक इसी दिन अपरान्ह 3 बजे के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आबंटन किया जायेगा और प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

यदि आवश्यक हो तो 20 दिसम्बर को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों पर गणना होगी। यदि आवश्यक हो तो तहसील और खंड मुख्यालय पर 21 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे से मतगणना होगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 22 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के मामले में खंड मुख्यालयों में होगी तथा जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय में होगी। 

पंचायत उप चुनाव हेतु रिटर्निग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए निर्वाचन संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। कलेक्टर के आदेशानुसार जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पथर्रा, जंगलपुर और हथमुड़ी में सरपंच पद, ग्राम पंचायत उसलापुर के वार्ड 13 में पंच पद, ग्राम पंचायत पंडरभ_ा के वार्ड 2 में पंच पद और ग्राम पंचायत बिलई वार्ड 2 में पंच पद के निर्वाचन हेतु तहसीलदार को निटर्निंग ऑफिसर और जनपद पंचायत बेमेतरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

जनपद पंचायत बेरला के ग्राम पंचायत चेटुआ के वार्ड क्रमांक 2, ग्राम भाठासोरही के वार्ड नंबर 8, ग्राम पंचायत आनंदगांव के वार्ड नंबर 18, ग्राम पंचायत देवरी के वार्ड नंबर 10, ग्राम पंचायत सिंगदेही के वार्ड नंबर 7, ग्राम पंचायत कंडरका के वार्ड नंबर 1 और 20 तथा ग्राम पंचायत भालेसर के 5 और 10 में पंच पद के निर्वाचन हेतु तहसीलदार बेमेतरा को रिटर्निंग ऑफिसर और जनपद पंचायत बेरला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

जनपद पचायत साजा के ग्राम पंचायत मौहाभाठा में सरपंच पद तथा ग्राम पंचायत कन्हेरा के वार्ड 3, ग्राम पंचायत बड़गड़ा के वार्ड 15 और ग्राम पंचायत भेण्डरवानी के वार्ड 8 में पंच पद के निर्वाचन हेतु तहसीलदार साजा को रिटर्निंग आफिसर और जनपद पंचायत साजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत मुर्रा में सरपंच पद तथा ग्राम पंचायत झाल के वार्ड 11, ग्राम पंचायत तेन्दुवा के वार्ड 6 और ग्राम पंचायत सम्बलपुर के वार्ड 2 और 19 में पंच पद के निर्वाचन हेतु तहसीलदार नवागढ़ को रिटर्निंग ऑफिसर और जनपद पंचायत नवागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

संबंधित आदेश में कहा गया है कि संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति से निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक विहित प्रावधानों एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा प्रतिदिन प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्यत: भेजेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News