स्टील का उत्पादन 10 महीने में बढ़कर 5.3 फीसदी
चालू वित्तवर्ष 2017-18 के आरंभिक 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) में भारत में स्टील यानी इस्पात का उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 5.3 फीसदी बढ़कर करीब 8.86 करोड़ टन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-12 01:10 GMT
कोलकाता। चालू वित्तवर्ष 2017-18 के आरंभिक 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) में भारत में स्टील यानी इस्पात का उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 5.3 फीसदी बढ़कर करीब 8.86 करोड़ टन हो गया, जबकि खपत में 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस्पात मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दस महीने में इस्पात की खपत 7.25 करोड़ टन रही। मंत्रालय की संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 के बीच बिक्री के लिए तैयार इस्पात का कुल परिमाण 8.86 करोड़ टन था, जो पिछले साल के मुकाबले 5.3 फीसदी ज्यादा है। वहीं खपत पिछले साल के मुकाबले 5.4 फीसदी बढ़कर 7.25 करोड़ टन हो गई।