बागवानी फसलों का उत्पादन 44.5 प्रतिशत बढा

भारत आम,केला,चीकू,अनार और आंवला के उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर बना हुआ है और पिछले दस साल के दौरान यहां बागवानी फसलों का उत्पादन भी 44.5 प्रतिशत बढा है।;

Update: 2018-05-06 17:39 GMT

नयी दिल्ली। भारत आम,केला,चीकू,अनार और आंवला के उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर बना हुआ है और पिछले दस साल के दौरान यहां बागवानी फसलों का उत्पादन भी 44.5 प्रतिशत बढा है।

वर्तमान में करीब ढाई करोड़ हेक्टेयर में बागवानी फसलों की खेती की जाती है और इसका उत्पादन लगभग 30 करोड़ 54 लाख टन है जो खाद्यान्न से अधिक है। वर्ष 2007-08 के दौरान करीब 2.02 करोड़ हेक्टेयर भूमि में बागवानी फसलों को लगाया गया था और उत्पादन करीब 21 करोड़ दस लाख टन रहा था। इस अवधि के दौरान बागवानी फसलों की उत्पादकता 17.7 प्रतिशत बढी। बागवानी फसलों में फलों के अलावा सब्जियां,फूल, सुगंधित एवं औषधिये उत्पाद, मसाले आदि शामिल हैं ।

कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वर्ष 2007-08 से 2016-17 के दौरान फलों की खेती के क्षेत्र में 9.7 प्रतिशत की वृद्धि हुयी जबकि उत्पादन करीब 44.6 प्रतिशत बढा। भारत विश्व में फलों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है। यह आम , केला, चीकू, अनार और आंवला के उत्पादन में पहले स्थान पर है ।

Tags:    

Similar News