​​​​​​​ औजार बनाने के लिए लायसेंस की प्रक्रिया होगी सरल: रमन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि लोहारों को औजार बनाने के लिए लायसेंस की प्रक्रिया सरल होगी।;

Update: 2018-05-01 13:23 GMT

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि लोहारों को औजार बनाने के लिए लायसेंस की प्रक्रिया सरल होगी।  डॉ. सिंह ने विश्वकर्मा समाज के महासम्मेलन के अवसर पर कल यह बात कही। उन्होंने कहा कि उपकरण बनाने लकड़ी की आसान उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा। अगले महीने समाज के प्रमुख पदाधिकारियों से कर उनसे मिले सुझावों से प्रदेश में लौहकर्म एवं काष्ठशिल्प की तरक्की की रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि लौहकर्म आदिमकर्म है और आज यह बहुत बड़े रूप में पहुँच गया है। 

उन्होंने कहा कि देश की सेवा में विश्वकर्मा समाज का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा दुनिया के पहले इंजीनियर हैं उन्होंने इस सृष्टि को अपने कलात्मक निर्माण से सुंदर बनाया। वे समाज के भी इष्ट हैं और हम सबके भी इष्ट हैं। उन्होंने कहा कि हुनर को निखारने के लिए आगे लाने के लिए शासन द्वारा कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News